छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त आज, सीएम विष्णुदेव साय ट्रांसफर करेंगे 652 करोड़ रुपये.!

Mahtari Vandan Yojna: रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की राशि छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि का ट्रांसफर होगा।

महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त

सीएम साय रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त की 652 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे। मार्च 2024 से राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम और सशक्त बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की राशि दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 6530 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि महिलाओं को दी जा चुकी है।

महिलाओं के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना

इससे पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महिलाओं के लिए महतारी शक्ति ऋण योजना लॉन्च की। इस योजना के जरिए जिन महिलाओं का खाता ग्रामीण बैंक में है और उस खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा हो रही है, उन्हें स्वरोजगार के लिए 25 हजार रुपये तक का लोन दिया जाएगा।

रायगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय

महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर करने के साथ ही सीएम आज रायगढ़ के मरीन ड्राइव एरिया में 42 करोड़ की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन करेंगे। सीएम रायगढ़ जिले को 135 करोड़ रुपये की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात भी देंगे। जिसमें 97 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से बने 67 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 13 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।

School Closed: आज फिर इन राज्यों में सभी स्कूल और कॉलेज रहेंगे बंद, इस कारण लिया गया फैसला

Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड को लेकर क्या है मौसम विभाग का अपडेट? जानिए

कलेक्टर कटारा की संवेदनशीलता, रंजीता को मिला तत्काल राशनकार्ड, प्रशासनिक तत्परता ने जगाया विश्वास