Cyclonic Storm Fengal, Train Cancel: चक्रवाती तूफान फेंगल ने कई राज्यों में भारी नुकसान पहुंचाया है। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में जमकर बारिश हो रही है। इस चक्रवाती तूफान का असर अब रेल यातायात पर भी हुआ है। दक्षिणी रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसको लेकर एक सूचना जारी की गई है।
खतरे के निशान के ऊपर बढ़ा जल स्तर
तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश ने राज्यभर के कई जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया है। विक्रवंडी और मुंडियामपक्कम रेलवे स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या-452 पर जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बढ़ गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दक्षिण रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रद्द की गई ट्रेनों में वैगई एक्सप्रेस, कराईकुडी-चेन्नई पल्लवन एक्सप्रेस, मदुरै तेजस एक्सप्रेस, चेन्नई-नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस और चेन्नई-मदुरै तेजस एक्सप्रेस शामिल हैं।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
ट्रेन संख्या 20627 चेन्नई एग्मोर – नागरकोइल वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 02.12.2024 को 05:00 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 22671 – चेन्नई एग्मोर – मदुरै वंदे तेजस एक्सप्रेस, जो 02.12.2024 को 06:00 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या 06025 – चेन्नई एग्मोर – पुडुचेरी मेमू, जो 02.12.2024 को 06:35 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे भी रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या: 22675- चेन्नई एग्मोर – तिरुचिरापल्ली, चोलन एक्सप्रेस जो 02.12.2024 को 07:45 बजे चेन्नई एग्मोर से रवाना होने वाली थी, इसे भी पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या: 06028- विल्लुपुरम – तांबरम मेमू पैसेंजर, जो 02.12.2024 को 05:20 बजे विल्लुपुरम से रवाना होने वाली थी, इसे भी पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
ट्रेन संख्या: 16116 – पुडुचेरी – चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, जो पुडुचेरी से 05:35 बजे प्रस्थान करने वाली थी, 02.12.2024 को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
ट्रेन संख्या 16866 – तंजावुर – चेन्नई एग्मोर उझावन एक्सप्रेस, जो 01.12.2024 को 21:55 बजे तंजावुर से रवाना हुई, उसे मेलमारुवत्तूर, चेंगलपट्टू, तांबरम और माम्बलम में स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन संख्या 16180 – मन्नारगुडी – चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस, जो 01.12.2024 को 22:35 बजे मैंगलोर से रवाना हुई, उसे चेंगलपट्टू, तांबरम और माम्बलम में स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन नंबर 16176 कराईकल – तांबरम एक्सप्रेस, जो 01.12.2024 को 21:20 बजे कराईका से रवाना हुई, को चेंगलपट्टू में स्किपिंग स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
ट्रेन नंबर 20682 – सेनगोट्टई तांबरम, सिलंबु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 01.12..2024 को 16:50 बजे सेनगोट्टई से रवाना हुई, उसे चेंगलपट्टू में स्किपिंग स्टॉपेज के साथ विल्लुपुरम, काटपाडी, चेन्नई एग्मोर के रास्ते डायवर्ट किया गया है।
School Closed: 30 सालों में पहली बार हुई इतनी बारिश, बंद किए गए इस राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज
Surya Kumar Yadav: बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात
अभी तक तय नहीं हुए सीएम..! शपथ ग्रहण समारोह से पहले लगे ये पोस्टर, भावी मुख्यमंत्री के साथ ये नाम