Breaking: जिला चिकित्सालय में मिलेगा 220 बिस्तरों की सुविधाए …विधायक ब्यास कश्यप के पहल पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश…!

जांजगीर-चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्श्याम बिहारी जायसवाल से सौजन्य भेंट किया। इस दौरान उन्होने जिला चिकित्सालय जांजगीर, एवं बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय चांपा में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने हेतु उनसे अनुरोध किया। जिला चिकित्सालय जांजगीर वर्तमान में 100 बिस्तर वाला अस्पताल है। बेड उपलब्ध नही होने से मरीजों को यहां से बिलासपुर, रायपुर आदि स्थानों पर रिफर कर दिया जाता है। विधायक कश्यप ने कहा कि जिला चिकित्सालय वर्तमान में सिर्फ रिफरल सेंटर बनकर रह गया है। उन्होंने इस अस्पताल को अपग्रेड करते हुए 220 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया। उनकी अनुरोध पर मंत्री ने तुरंत अपने विभागीय अधिकारियों को दूरभाष पर जिला चिकित्सालय जांजगीर को 220 बिस्तर वाला अस्पताल में अपग्रेड करने हेतु निर्देशित किये। जिला चिकित्सालय के 220 बिस्तर अस्पताल में अपग्रेड हो जाने से अगले वर्ष से मेडिकल काॅलेज की पढ़ाई भी प्रारंभ की जा सकेगी। ज्ञात हो कि जांजगीर-चांपा जिला के कुटरा गांव में मेडिकल काॅलेज संचालित करने की स्वीकृति दी जा चुकी है तथा इसके लिए भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रगति पर है। इससे शीघ्र ही जिले वासियों को एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। नगरवासियों ने विधायक श्री कश्यप जी के प्रयास के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।