बुलन्दशहर। यूपी के बुलन्दशहर जिले के पहासू इलाके में शादी से ठीक पहले जमकर हंगामा देखने को मिला। यहां अलीगढ़ जिले से एक युवक बारात लेकर आया था, लेकिन शादी से ठीक पहले कुछ ऐसा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। दरअसल, शादी से ठीक पहले दूल्हे के साथ लिव-इन में रहने वाली प्रेमिका ने दुल्हन पक्ष को प्राइवेट फोटोज भेज दी। शख्स की प्रेमिका ने दावा किया दूल्हा उसके साथ पहले लिव-इन में रहता था। इतना ही नहीं प्रेमिका ने खुद के और दूल्हे के प्राइवेट फोटोज भी भेजे, जिससे हड़कंप मच गया। इसके बाद वधु पक्ष ने वर पक्ष को बंधक बना लिया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चला, जिसके बाद पुलिस भी बुलानी पड़ी।
प्रेमिका ने भेजे प्राइवेट फोटोज
दरअसल, बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अलीगढ़ से बारात आई थी। बारातियों ने शादी में जमकर दावत भी उठाई और ढोल नगाड़ों पर डांस भी किया। शादी के दौरान ही वधु पक्ष के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आता है। इस दौरान दुल्हन पक्ष को बताया जाता है कि वह एक युवती के साथ लिव-इन में रहता था। इसके बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर ही दूल्हे के साथ प्रेमिका ने अपने प्राइवेट फोटो भी भेज दिए। इसके बाद बारात में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद जमकर हंगामा हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया।
लंबे समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंंग
बताया जा रहा है कि दूल्हे का काफी लंबे समय से अलीगढ़ की रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध था। वहीं दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे और प्रेमिका के फोटो को देखकर शादी करने से इनकार कर दिया। वहीं अब शादी की तैयारी में जो भी खर्चा दोनों पक्षों तरफ से हुआ है, उसे लेकर समझौते के बाद मामला शांत कर दिया गया है।
नहीं मिली कोई तहरीर
वहीं इस मामले में एसपी देहात रोहित मिश्रा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन अभी किसी भी तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
Tiger Reserve: इस राज्य में बना देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व, इन लोगों को मिलेगा रोजगार
बीजेपी और कांग्रेस को चुनाव आयोग का नोटिस, नड्डा-खरगे से मांगा जवाब, जानें पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस धाकड़ खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान