कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया में बीते दो सप्ताह में एक बाघ और एक तेंदुए की संदिग्ध मौत की घटना हुई है। बीते 8 नवंबर को कोरिया में एक टाइगर का शव मिला था। उसके बाद बीते 15 नवंबर को एक तेंदुए का शव गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर के टामापहाड़ बीट में पाया गया है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और वन विभाग की टीम इस केस की जांच में जुट गई है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान की तरफ से मीडिया को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
तेंदुए की मौत पर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन हरकत में है। वन संरक्षक और राष्ट्रीय उद्यान संचालक सहित पशु चिकित्सक दल और गोमर्डा अभ्यारण्य की डॉग स्क्वायड टीम ने 16 नवंबर को घटनास्थल का दौरा किया। तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। उसके बाद वन विभाग और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की मौजूदगी में तेदुए के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, बैकुंठपुर के संचालक ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान तेंदुए के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। पशु चिकित्सकों की टीम ने तेंदुए के शव के नमूने लिए और उसे लैब की जांच के लिए संरक्षित कर रख लिया गया है। इसके बाद नियम के अनुसार तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत का खुलासा हो सकेगा। डॉग स्क्वायड और वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम इस मामले की तहकीकात में जुटी है।
खोजी कुत्ते के जरिए तेंदुए के मौत की जांच की जा रही है। गोमर्डा अभ्यारण्य की डॉग स्क्वायड टीम और वन विभाग का दल इस केस में जांच कर रहा है। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के कर्मचारी भी इस केस की जांच में जुट गए हैं। दो सप्ताह के अंदर पहले बाघ और अब तेंदुए की मौत से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि तेंदुए की जांच रिपोर्ट में क्या खुलासा होता है।
Surajpur: प्रधान आरक्षक बनने पर करंजी चौकी प्रभारी अरुण गुप्ता ने किया सम्मान.!
Jio ने एक झटके में सबकी कर दी छुट्टी, 98 दिन वाले प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी बड़ी राहत