सरगुजा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 37 किलो गांजे के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 7 लाख से अधिक की खेप जब्त

अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 37 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत 7 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है।

सरगुजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से पत्थलगांव होते हुए अंबिकापुर की ओर गांजे की एक बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से सभी थानों को अलर्ट कर दिया।

साइबर सेल की लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के सिलसिला इलाके में दो कारें संदिग्ध स्थिति में खड़ी पाई गईं। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों की तलाशी ली, जिसमें 37 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने दो सप्लायर और दो खरीददारों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार खरीददार सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन और दो कारें भी जब्त की गई हैं।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। सरगुजा पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है।