Surya Gochar 2024: वृश्चिक राशि में ‘ग्रहों के राजा’ ने किया प्रवेश, इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत, खूब मिलेगा धन-धान्य!

Sun Transit in Scorpio: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित अंतराल के बाद चाल परिवर्तन करते हैं. इस चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ता है. किसी के लिए ये प्रभाव शुभ होता है तो किसी को सावधान रहने की जरूरत होती है. ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों के राजा सूर्यदेव ने आज यानी 16 नवंबर को राशि परिवर्तन कर लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि  16 नवंबर की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर सूर्यदेव ने वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया है. सूर्य के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इनमें से 4 राशियों के लिए सूर्य गोचर बहुत शुभ है. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…

1. कर्क राशि

सूर्य गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए लाभदायक माना जा रहा है. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे जो भविष्य में शुभ फल देंगे. अगर आपके पास किसी की उधारी है तो इस समय आप चुकाने में सफल रहेंगे. व्यापारियों को नई डील मिल सकती हैं जिसमें मुनाफा भी अच्छा होगा. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

2. कन्या राशि

सूर्यदेव का वृश्चिक राशि में परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए अच्छा माना जा रहा है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढे़गी. समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होगी. इन लोगों को कार्यो में भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. कोई शुभ समाचार भी मिल सकती है जिससे मन प्रसन्न रहेगा. व्यापारियों के व्यापार का विस्तार हो सकता है और मुनाफा होने के भी योग बनेंगे.

3. वृश्चिक राशि

सूर्य गोचर वृश्चिक राशि के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. नौकरी कर रहे लोगों की समस्याएं दूर होंगी. अगर आप कोई नया शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो कर सकते हैं भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे. रुका हुआ कार्य पूरा होगा.

4. कुंभ राशि

सूर्य गोचर कुंभ राशि के लोगों के करियर के लिए अच्छा माना जा रहा है. नौकरी कर रहे लोग जिनका प्रमोशन रुका हुआ है उनको गुड न्यूज मिल सकती है. वहीं, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें मनचाही जॉब का ऑफर मिल सकता है. विद्यार्थी जो प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मेहनत का फल मिल सकता है. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम हासिल होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. फटाफट न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.)