Chhattisgarh: नर हाथी की मौत… वन विभाग ने आरोपी को किया गिरफ्तार.. खेत में फैला रखा था करंट

Elephant Death: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में करंट लगने से एक नर हाथी की मौत का मामला सामने आया है। इस दुखद घटना के बाद वन विभाग ने सक्रिय कदम उठाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से क्लच वायर भी बरामद किया है।

मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मुरका गांव का है, जहां धान के खेत में हाथी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही वन विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

वन विभाग के अनुसार, बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल में छह हाथियों का एक दल विचरण कर रहा था। इसी दल के एक नर हाथी की खेत में करंट लगने से मौत हो गई। जांच में पता चला कि मुरका गांव के निवासी रामबकस गोड ने हाथी को मारने के उद्देश्य से हाई टेंशन तार में हुकिंग कर खेत में करंट फैला रखा था। इसी करंट की चपेट में आने से हाथी की जान चली गई।

वन विभाग ने आरोपी रामबकस गोड को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।