Breaking news: पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दो मेडिकल स्टोर के टूटे ताले…लाखों की चोरी…!

जांजगीर चांपा। कोतवाली पुलिस की नाकामियां रोज उजागर हो रही है. बीती रात पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दो मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. दुकानदार ने बताया कि बीती रात दुकान से चोरों ने ताला तोड़ कर दुकान में रखे लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. मेन रोड पुलिस कंट्रोल रूम के सामने में स्थित अशोक मेडिकल स्टोर एवं गोपाल मेडिकल स्टोर के संचालक रात में दुकान बंद करके घर चले गये। बीती रात चोरों ने दोनों मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दुकान में रखें कैश एवं चेक को पार कर दिया. सूचना के बाद दुकान संचालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

अब पुलिस के कार्यप्रणाली में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. मेन रोड की दुकान में चोरी हो जाती है तो बाकी जगह क्या हाल होगा भगवान ही मालिक है। अब लोगों का विश्वास पुलिस से उठ गया है। रात में पुलिस गस्त नही करती, नहीं ही मेन रोड पर पेट्रोलिंग होता है. जिसके चलते चोरों के हौसले बढे हुए है।

पुलिस कंट्रोल रूम के सामने दुकान में चोरी हो जाती है और पुलिस को जानकारी भी नहीं होती. पुलिस के कार्य पर कई सवाल खड़े होते है। कोतवाली प्रभारी की निष्क्रियता अब सबके सामने उजागर हो गई है। पुलिस अब चोरी से ज्यादा गांजा ,दारू जुआ पर एक्टिव दिखाई देती है. चोरी,लूट,डकैती आम बात हो गई है. शिकायत के बाउजुद पुलिस किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं करती। आखिरकार जिसके चलते पुलिस के कार्य पर सवाल खड़े होते हैं। कोतवाली पुलिस चोरों पर लगाम लगाने नाकाम साबित हो रही है. जिसके चलते चोरों के हौसले बड़े हुए है.शहर में दर्जनों चोरी के मामले अभी भी पेंडिंग है न तो चोर पकड़ में आ रहे है, नहीं किसी प्रकार चोरी का खुलासा हो पाया है।