सेठ-साहूकारों पर अभद्र टिप्पणी से भड़का व्यापारी समाज, विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)…सेठ साहूकारों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। सेठ साहूकारों की नाराजगी और विरोध के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर नफरत फैलाने के आरोप में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम डागबुड़ा निवासी संदीप एक्का पिछले कुछ दिनों से सेठ साहूकारों के खिलाफ अभद्र और धमकी भरी टिप्पणियाँ कर रहा था। यह टिप्पणियाँ वह गालियों के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर रहा था, जिसमें वह सेठ साहूकारों का आशियाना उजाड़ने की धमकी दे रहा था। इससे पहले भी युवक ने इस तरह की टिप्पणियाँ की थीं, लेकिन तब कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी, जिससे उसका मनोबल बढ़ गया था।

इस बार युवक की टिप्पणियों के वायरल होने पर सेठ साहूकार समुदाय में रोष फैल गया। नाराज व्यापारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुँचकर युवक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक्शन लिया।

युवक को पकड़ने के लिए पुलिस गांव पहुँची, जहाँ उसने पुलिस को चकमा देने की भी कोशिश की। आखिरकार पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संदीप एक्का के खिलाफ समाज में नफरत फैलाने के आरोप में धारा 196 (1 क) और 296 के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख और पुलिस टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई।