छत्तीसगढ़ के इस जिले में शिवलिंग खंडित करने की कोशिश से उबाल, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग, लोगों में आक्रोश

दुर्ग-भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड एक में बुधवार रात शिवलिंग और त्रिशूल को खंडित करने का प्रयास करने की घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक ने मंदिर में शिवलिंग को पत्थर से तोड़ने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे देख युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी भागने में सफल हो गया।

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों और छत्तीसगढ़ बजरंग दल के सदस्यों ने जामुल थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। बजरंग दल के संयोजक अजय सेन ने बताया कि आरोपी का नाम मुर्तजा अली है और उसने सीएसईबी चौक स्थित मंगल भवन के पास बने शिवमंदिर में शिवलिंग को खंडित करने की कोशिश की। उन्होंने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग भी की, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और समाज में शांति बनी रहे।

घटना के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी युवक मुर्तजा को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 298 और 291 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला, ताकि लोग देख सकें कि उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि शिवलिंग को खंडित करने की घटना के बाद बजरंग दल की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। घटना के बाद से पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Chhattisgarh: गांव-गांव में फैला खौफ! पागल कुत्ते ने मॉर्निंग वॉक पर निकले 12 से अधिक लोगों को काटा, अस्पताल में भर्ती

Chhattisgarh: जंगल से घर तक पहुंचा खतरा, मादा भालू और शावक ने किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम परिवार ने अनोखे अंदाज में छपवाया शादी का कार्ड… मेहमान भी रह गए हैरान.. जानिए क्या है खास