Chhattisgarh: गांव-गांव में फैला खौफ! पागल कुत्ते ने मॉर्निंग वॉक पर निकले 12 से अधिक लोगों को काटा, अस्पताल में भर्ती

Terror of Mad Dog: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्रामीण अंचल में गुरुवार सुबह एक पागल कुत्ते ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को देखते ही यह कुत्ता हिंसक हो गया और उसने एक के बाद एक कई गांवों में करीब 12 लोगों को काट लिया। इस हमले से पांच गांवों के लोग डर के साए में जी रहे हैं, जबकि सभी पीड़ितों का अस्पताल में इलाज जारी है।

गुरुवार सुबह ग्राम पोटियाडीह से शुरू हुए इस खौफनाक सफर में कुत्ता अन्य गांवों की ओर बढ़ता गया। पोटियाडीह से निकलकर परसतराई, पेंडरवानी, कंवर, और करीब 20 किलोमीटर दूर बेलोदी तक उसने अपने रास्ते में मिलने वाले लोगों को काटा। पीड़ितों का कहना है कि कुत्ता न केवल काट रहा था, बल्कि लोगों को बुरी तरह से नोंच भी रहा था, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है।

इस पागल कुत्ते के काटने के बाद घायल लोग धमतरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां सभी को तुरंत एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया और गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। धमतरी जिला अस्पताल की डॉक्टर रचना पदमवार ने बताया कि “पेंडरवानी, परसतराई और खरतुली से डॉग बाइट के कई मामले आए हैं। मरीजों ने बताया कि सभी को एक ही कुत्ते ने काटा है। अब तक 6 से अधिक मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।”

कुत्ते के इस हमले में घायल होने वाले लोगों में परमेश्वरी नेताम (39 वर्ष, ग्राम खरतुली), सुनई बाई (60 वर्ष, ग्राम परसतरई), भूषण सोनबर (62 वर्ष, ग्राम परसतरई), देवनारायण साहू (47 वर्ष, ग्राम पोटियाडीह), घसिया राम यादव (74 वर्ष, ग्राम पोटियाडीह), जगदीश्वर साहू (54 वर्ष, ग्राम परसतरई), कीर्तन साहू (65 वर्ष, ग्राम पेंडरवानी), हेतांशु साहू (3 वर्ष, ग्राम कंवर), रम्हीन बाई (57 वर्ष, ग्राम बेलोदी), बीरसिंह पटौदी (57 वर्ष, ग्राम बेलोदी), और निधि ढीमर (6 वर्ष, ग्राम पलारी) शामिल हैं।

Chhattisgarh: जंगल से घर तक पहुंचा खतरा, मादा भालू और शावक ने किया जानलेवा हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम परिवार ने अनोखे अंदाज में छपवाया शादी का कार्ड… मेहमान भी रह गए हैरान.. जानिए क्या है खास

16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन! सरकार लाने का रही नया सख्त कानून, दुनिया के लिए मिसाल