Bear Attack: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के मरवाही में घर के पास मादा भालू और उसके शावक ने मिलकर एक युवक पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मरवाही वन मंडल के मरवाही परिक्षेत्र के झिरनापोड़ी गांव में हुई, जिसने ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
कैसे हुआ हमला?
झिरनापोड़ी गांव के खुमान टोला निवासी श्रीकांत, जो एक किसान है, अपनी खेती का काम पूरा कर घर लौट रहे थे। घर के पास टहलते हुए उन्हें अचानक एक मादा भालू दिखाई दी, जो अपने शावक के साथ वहां मौजूद थी। भालू ने खुद को और अपने बच्चे को खतरे में महसूस करते हुए श्रीकांत पर हमला कर दिया। भालू के हमले में उसके शावक ने भी साथ दिया, जिससे श्रीकांत के सिर और बाईं आंख पर गहरी चोटें आईं। श्रीकांत की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत वहां पहुंचे और शोर मचाकर भालुओं को भगाया।
अस्पताल में भर्ती, गंभीर हालत
घायल श्रीकांत को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में गहरी चिंता और भय का माहौल बना हुआ है, क्योंकि भालुओं की गांव के आसपास बढ़ती उपस्थिति से किसी भी समय ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।
वन विभाग को दी गई सूचना
वन विभाग के अधिकारियों को इस हमले की जानकारी दे दी गई है, और स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा के इंतजाम की मांग की है। बताते चलें कि हाल के दिनों में भालुओं के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कुछ दिन पहले कांकेर में भी एक भालू कोर्ट परिसर में घुस आया था, जिससे वहां भी खलबली मच गई थी।
मुख्यमंत्री जी का समोसा खा गया स्टाफ, 5 पुलिसकर्मियों को नोटिस, इस राज्य का मामला