शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी का सुराग छत्तीसगढ़ से जुड़ा… एडवोकेट फैजान से मुंबई पुलिस की लंबी पूछताछ.. गुम मोबाइल से धमकी भरे कॉल ने बढ़ाई जांच की गुत्थी

Shahrukh Khan received threat: रायपुर। बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान को फिरौती और जान से मारने की धमकी के सनसनीखेज मामले में मुंबई पुलिस की बांद्रा टीम रायपुर पहुंची। धमकी भरे कॉल की जांच में रायपुर के पंडरी क्षेत्र के निवासी एडवोकेट फैजान खान पर पुलिस का ध्यान गया, जिनसे मुंबई पुलिस ने दो घंटे तक गहन पूछताछ की।

धमकी भरा कॉल जिस नंबर से किया गया था, उसकी लोकेशन रायपुर के पंडरी इलाके में ट्रैक की गई। यह नंबर एडवोकेट फैजान खान का था, जो कि मोवा में रहते हैं। पुलिस ने उनसे अलग-अलग पहलुओं पर पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया। मुंबई पुलिस ने इस मामले में फैजान को 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने का नोटिस भी जारी किया है।

फैजान खान ने बताया कि उनका मोबाइल 2 नवंबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उन्होंने रायपुर के खमारढीह थाने में दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि हो सकता है कि उनके गुम हुए मोबाइल का दुरुपयोग कर धमकी भरा कॉल किया गया हो। साथ ही, फैजान ने यह भी बताया कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म “अंजाम” के एक डायलॉग को लेकर पहले शिकायत की थी, और अब इस धमकी मामले में उनका नाम आना किसी साजिश का संकेत हो सकता है।

फिलहाल, मुंबई पुलिस की पूछताछ के बाद फैजान को छोड़ दिया गया है, लेकिन उन्हें 14 नवंबर को फिर से बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होना होगा, जहां इस मामले में और गहराई से जांच हो सकती है।

चित्रकूट में भगवान की भक्ति छोड़ मारपीट करने लगे श्रद्धालु, दुकानदारों से हुई लड़ाई, बंदर बने वजह

सूर्योपासना के महापर्व छठ की बलरामपुर में धूम, सेन्दूर नदी तट पर पहुंचे कृषि मंत्री और सरगुजा सांसद, श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

शादी में शराब नहीं परोसने वाले परिवार को किया जाएगा सम्मानित, इस गांव का अनोखा फैसला