जांजगीर-चांपा। सरकारी नौकरी लगवाने के बहाने युवती से लाखों रुपये ठगने का मामला जांजगीर-चांपा जिले में उजागर हुआ है। इस ठगी का आरोपी खुद एक सरकारी स्कूल का शिक्षक है, जो पुटपुरा गांव के शासकीय स्कूल में तैनात है।
आरोपी शिक्षक, मनमोहन सिंह, ने 2019 में एक युवती को शिक्षा कर्मी और प्रयोगशाला सहायक के पद पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस नौकरी के बदले में 6 लाख रुपये की मांग की और एडवांस के तौर पर डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए। लेकिन नौकरी तो नहीं मिली, और पैसे भी नहीं लौटाए गए। युवती द्वारा लगातार संपर्क करने के बाद भी शिक्षक ने उसे केवल टालता रहा। आखिरकार, पीड़िता ने थक-हार कर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कार्रवाई
जांच में जुटे एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि पीड़िता सुलोचना बंजारे, जो बालको नगर कोरबा की निवासी है, ने जांजगीर कोतवाली में टीचर मनमोहन सिंह के खिलाफ ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि टीचर ने पैसे तो ले लिए, लेकिन न नौकरी मिली, न ही पैसा वापस किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
पुलिस ने शिक्षक मनमोहन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दूसरी पीड़िता भी आई सामने
जांच के दौरान एक अन्य युवती, कृष्णा कश्यप ने भी मनमोहन सिंह पर नौकरी दिलाने के बहाने ठगी का आरोप लगाया है। इस मामले में भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
कितनी तरह के होते हैं मदरसे, स्कूल से कितनी अलग होती है यहां की पढ़ाई? जानें कौन देता है इन्हें पैसा