अम्बिकापुर के होनहार कृतश मिश्रा का NDA में चयन, पहले प्रयास में ही पाई सफलता, वायुसेना के फ्लाइंग कमांडर बनने की राह पर

National Defence Academy: अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी कृतश मिश्रा ने पहले ही प्रयास में नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। कृतश का चयन एनडीए के लिए होने से परिवार और शहर में हर्ष का माहौल है। अब वह भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग कमांडर बनने की दिशा में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

कृतश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा साईं स्कूल, अम्बिकापुर से नर्सरी से लेकर पांचवीं तक की, और छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल, अम्बिकापुर से पूरी की। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-24 में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण की और इसी साल उन्होंने एनडीए की परीक्षा दी, जिसमें पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की।

शैक्षणिक रूप से कृतश हमेशा से मेधावी छात्र रहे हैं। दसवीं कक्षा में उन्होंने 94% अंक प्राप्त किए थे, जबकि बारहवीं कक्षा में उनके अंक 72% रहे। बचपन से ही अनुशासित और मेहनती कृतश का सपना भारतीय वायुसेना में ऊंचाइयों को छूने का था, जो अब साकार होता दिख रहा है।

कृतश के पिता अजित मिश्रा पुलिस विभाग में साइबर सेल प्रभारी के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी माता कल्पना मिश्रा हायर सेकंडरी स्कूल में व्याख्याता हैं। अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व महसूस करते हुए अजित मिश्रा ने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। कृतश की यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी।”

उनकी माता कल्पना मिश्रा ने भी इस सफलता पर खुशी जताई और कहा, “कृतश की मेहनत रंग लाई है। हम सभी उसे अपनी शुभकामनाएं देते हैं कि वह इसी तरह मेहनत करता रहे और देश का नाम रोशन करे।”

Railways Jobs 2024: भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कितनी होगी सैलरी, कैसे करें आवेदन

कितनी तरह के होते हैं मदरसे, स्कूल से कितनी अलग होती है यहां की पढ़ाई? जानें कौन देता है इन्हें पैसा

Elephant Death: हाथियों के लिए जहर बन गया ये पौधा, एक-एक करके मारे गए थे 10 हाथी