Sainik School Bharti: अगर आप स्कूल में नॉन टीचिंग स्टाफ के पद पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके ही लिए हैं। दरअसल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सैनिक स्कूल तिलैया में वैकेंसी निकाली गई है। यहां वॉर्ड ब्वॉय समेत अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooltilaiya.org पर जाकर इस भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 नवंबर है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और ऑनलाइन पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा।
वैकेसीं की डिटेल्स
बता दें कि सैनिक स्कूल की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए वॉर्ड ब्वॉय और पीटीआई कम मैट्ऱॉन के पद पर भर्ती निकाली गई है। बता दें कि अधिकारिक वेबसाइट www.sainikschooltilaiya.org पर जाकर नोटिफिकेशन में आप देख सकते हैं कि आखिर किस पद के लिए कितनी सीटें खाली हैं और कितनी सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
कितनी चाहिए योग्यता?
वॉर्ड ब्वॉय के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार को अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। वहीं पीटीआई कम मैट्रान के लि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास फिजिकल एजुकेशन विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि इस पद पर केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।
कितनी मिलेगी सैलरी?
वॉर्ड ब्वॉय के पद पर चयनित उम्मीदवारों को मासिक 19,900 रुपये की सैलरी दी जाएगी। वहीं पीटीआई कम मैट्ऱॉन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी। वहीं अगर आयुसीमा की बात करें तो वॉर्ड ब्वॉय के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 50 वर्। होनी चाहिए। वहीं अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।