भोपाल, मध्य प्रदेश। शहर की शांति में खलल डालने वाले बुलेट राइडर्स अब पुलिस के निशाने पर हैं। बुलेट मोटरसाइकिल से मॉडिफाइड साइलेंसर द्वारा तेज आवाजें निकालने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ भोपाल पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
भोपाल पुलिस ने हाल ही में शिकायतें मिलने के बाद कई ऐसी बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगे थे जो गोली चलने जैसी आवाजें निकालते थे। डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने स्पष्ट किया है कि शहर में असामाजिक तत्वों और मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ कठोर अभियान चलाया जा रहा है।
बुलेट राइडर्स के लिए क्यों है यह चेतावनी जरूरी?
बुलेट मोटरसाइकिल को दशकों से शान की सवारी माना जाता रहा है, और युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। लेकिन, कई लोग बाइक की आवाज को और दमदार बनाने के लिए फैक्ट्री-फिटेड साइलेंसर हटाकर मॉडिफाइड साइलेंसर फिट कर लेते हैं, जो कानून के खिलाफ है। तेज आवाजें सड़क पर न केवल ध्वनि प्रदूषण फैलाती हैं, बल्कि गोली चलने जैसी आवाजें निकलने से नागरिकों में असुरक्षा का माहौल भी बनता है।
लिंक रोड पर कार्रवाई की शुरुआत
हाल ही में भोपाल के लिंक रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक बुलेट पकड़ी गई जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था। पुलिस ने इसे जब्त कर साइलेंसर को निकलवा दिया और वाहन मालिक पर जुर्माना लगाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की चेकिंग और कार्रवाई नियमित रूप से की जाएगी ताकि शहर का माहौल शांतिपूर्ण बना रहे।
क्या कहते हैं अधिकारी?
डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा, “शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। जो लोग ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं और कानून का उल्लंघन करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।” उन्होंने सभी बुलेट राइडर्स से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहनों में कोई भी गैरकानूनी मॉडिफिकेशन न करवाएं।