Chhattisgarh: गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, 60 हजार का माल पुलिस ने किया बरामद

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)…मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से तस्करी कर रहे पति-पत्नी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दंपति के पास से पुलिस ने 5 किलो 880 ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसका बाजार भाव कुल 60 हजार रुपये बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने पति पत्नी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस में सफर कर रहे एक दंपति के पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा है। जिसे वो अपने क्षेत्र में अवैध रूप से खपाने ले जा रहे है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और सुर चौक के पास घेराबंदी कर बस का इंतजार करने लगी।

इसी दौरान रायगढ़ से सासाराम जाने वाली सिंह बस सुर चौक पहुँची। जिसे पुलिस ने रोका और बस की तलाशी लेने लगी। तलाशी के दौरान पुलिस को बस में सवार एक दंपति के ऊपर शंका हुई। जिसके आधार पर बस सवार दंपति को नीचे उतारकर पुलिस उनसे पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम संजय नाई एवं कृष्णा कुमारी निवासी अमलभिट्टी दरिमा बताया।

पुलिस ने जब उनके पास रखे बैग की तलाशी ली।तब उसमें भारी मात्रा में रखा गांजा पुलिस के हाथ लग गया। जिसका वजन 5 किलो 880 ग्राम एवं बाजार भाव 60 हजार रुपये बताया जा रहा है। जिसे वो पत्थलगांव से खरीदकर अपने क्षेत्र में खपाने ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खपाने से पहले ही बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पति पत्नी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, एएसआई शशिप्रभा दास, अरुण गुप्ता, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन एवं साइबर की टीम शामिल थी।

Chhattisgarh: अम्बिकापुर में कानून-व्यवस्था पर संकट… कांग्रेस पार्षद के घर पर नकाबपोशों का हमला.. पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

Indian Cricket Team: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद होगा रिटायर

Chhattisgarh: गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, 60 हजार का माल पुलिस ने किया बरामद