अम्बिकापुर में बड़े सप्लायर के घर पर GST का बड़ा एक्शन, शहर के कई व्यवसायियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

GST Department Raid: अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में GST विभाग ने रामनिवास कॉलोनी स्थित प्रमुख सप्लायर अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा मारा। इस कार्रवाई में GST की पांच सदस्यीय टीम ने अग्रवाल के घर पर दस्तावेजों की गहन छानबीन की।

जानकारी के अनुसार, अशोक अग्रवाल शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग समेत कई सरकारी विभागों में सामान की सप्लाई करते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उनके ठिकाने पर छापेमारी हुई हो। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भी उनके निवास पर छापा डाला जा चुका है।

GST विभाग ने शहर के अन्य व्यवसायियों के ठिकानों पर भी इसी समय छापेमारी की, जिससे अम्बिकापुर के व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी GST से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत की जा रही है।

वर्तमान में टीम द्वारा अग्रवाल के निवास पर मौजूद GST संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है, जिससे आगे की कार्रवाई की दिशा तय होगी।

Cyclone Storm: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ का पूरे छत्तीसगढ़ में दिखेगा असर, इस संभाग के लिए जारी हुआ अलर्ट

फर्जी पेट्रोल-डीजल फैक्ट्री पकड़ी गई, जानें कैसे करते थे पूरा खेल, एक दिन की कमाई थी 6 लाख

IAS Success Story: स्टेशन के कुली से IAS बनने तक का सफर, बेटी की खुशियों के लिए स्टेशन के WiFi से पढ़ाई कर रचा इतिहास