तीन महीने से चल रहा था खौफनाक खेल, छापेमारी में नकली दवाओं की फैक्ट्री का पर्दाफाश; 8 करोड़ का माल बरामद

Fake Medicines: आगरा। शास्त्रीपुरम के मोहम्मदपुर इलाके में एंटी नारकोटिक्स टीम ने नकली दवाओं की फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा है। यह फैक्ट्री तीन महीने से एक बेसमेंट में गुपचुप तरीके से चल रही थी, जहां नकली दवाओं को तैयार कर आसपास के जिलों और राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। मौके से करीब 8 करोड़ रुपए की नकली दवाएं बरामद की गई है।

इस अवैध गतिविधि का मास्टरमाइंड विजय गोयल है, जो पहले भी नकली दवाओं के निर्माण और तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद उसने दोबारा इस फैक्ट्री को शुरू किया था। एंटी नारकोटिक्स टीम ने छापेमारी के दौरान विजय गोयल समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद दवाओं की सूची तैयार करने में जुट गई है। नकली दवाओं का यह नेटवर्क व्यापक स्तर पर फैला हुआ था, जिससे स्थानीय बाजार के साथ-साथ कई राज्यों को भी प्रभावित किया जा रहा था। इस बड़ी कार्रवाई से नकली दवाओं के कारोबार को बड़ा झटका लगा है।