Breaking News: अम्बिकापुर से रायपुर, दिल्ली और वाराणसी की उड़ानें जल्द होंगी शुरू, मां महामाया एयरपोर्ट पर सफल ट्रायल, नियमित उड़ान का इंतजार

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके सरगुजा में औद्योगिकीकरण, व्यवसाय और पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिलने वाला है। हाल ही में मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में अलायंस एयर के 72-सीटर विमान की सफल टेस्टिंग के बाद, जल्द ही यहां से नियमित उड़ान सेवाएं शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं।

Random Image

यह एयरपोर्ट 43 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुआ था, और मार्च 2024 में इसे DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) से लाइसेंस प्राप्त हुआ था। हालांकि, इससे पहले सितंबर 2023 में एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद इसकी लाइसेंसिंग प्रक्रिया कुछ समय के लिए लंबित रही थी।

आज (मंगलवार) को 2:50 बजे अलायंस एयर की ट्रायल फ्लाइट ने सफल लैंडिंग की और 3:10 बजे पुनः टेकऑफ किया। यह सफल ट्रायल उड़ान सेवा प्रारंभ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जल्द ही अम्बिकापुर से रायपुर, दिल्ली और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के लिए उड़ान कनेक्टिविटी की उम्मीद की जा रही है।

रूट फाइनल होने के बाद, टिकट बुकिंग के लिए काउंटर भी शुरू किए जाएंगे। इससे क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों और पर्यटन में बड़ा इजाफा होगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। अम्बिकापुर में हवाई सेवाओं के प्रारंभ से छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में औद्योगिकीकरण और पर्यटन की संभावनाएं और भी प्रबल हो जाएंगी, जिससे राज्य की समग्र विकास गति तेज हो सकती है।