छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, पुलिस थाना पानी में डूबा, ट्यूब के सहारे निकले पुलिसकर्मी, देखें Video

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर और राजनांदगांव जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बागनदी थाना पूरी तरह से पानी में डूब गया है। थाने के अंदर और बाहर पानी भर जाने के कारण पुलिसकर्मियों को रस्सी और ट्यूब के सहारे बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

थाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें एक तरफ थाने के बाहर चारों ओर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है और पुलिसकर्मी ट्यूब की मदद से थाने में आते-जाते देखे जा सकते हैं। दूसरी तस्वीर में, थाने के अंदर तक पानी घुस चुका है, जिससे कामकाज ठप हो गया है।

राजनांदगांव के खैरागढ़ इलाके में भी लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई स्थानों पर जलभराव की समस्या गंभीर रूप ले रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और जलभराव वाले इलाकों में अनावश्यक रूप से न जाएं।

देखें वीडियो –

Random Image