रायपुर, 27 दिसम्बर 2013
राज्यपाल श्री शेखर दत्त एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुस्मिता दत्त ने कल रायपुर के संत जोसफ कैथेड्रिल चर्च बैरनबाजार में केक काटकर क्रिसमस का पर्व मनाया। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी एवं विधायक डॉ. (श्रीमती) रेणु जोगी उपस्थित थीं।
समारोह में श्री दत्त ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्म दिन क्रिसमस का यह पर्व हम सभी के जीवन में आनंद एवं शांति लेकर आएगा तथा आशा का संचार करेगा। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने हमें सेवा का जो मार्ग दिखाया है हमें उस मार्ग का अनुकरण करने की जरूरत है। उन्होंने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि जो सामर्थ्यवान हैं, वे निःस्वार्थ रूप से मानवता की सेवा के लिए आगे आएं। श्री दत्त ने कहा कि क्रिसमस का यह पर्व आपसी भाईचारे एवं सहयोग की भावना को बढ़ाएगा। इस अवसर पर दत्त दंपत्ति ने प्रदेशवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की और सभी नागरिकों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह के सेवा, प्रेम एवं अहिंसा के संदेश पूरे विश्व में खुशहाली ला सकते हैं। कार्यक्रम के आरंभ में आर्चबिशप विक्टर हेनरी ठाकुर ने कहा कि प्रभु यीशु ने सबसे पहले गरीब एवं दुखियों के प्रति प्रेम प्रदर्शित किया और उन्हीं को अपने आने का पहला संदेश दिया। प्रभु यीशु ने कहा था मैं सेवा कराने नहीं सेवा करने आया हूं। आज हम सभी को अपने जीवन एवं आचरण में उनके संदेशों को उतारने की जरूरत है।
इस अवसर पर सलेशियन मिशनरीज ऑफ मेरी इम्माकुलेट के सदस्यों द्वारा केरोल सांग का गायन किया गया। इस अवसर पर मुख्य सूचना आयुक्त श्री सरजियस मिंज, छत्तीसगढ़ डायोसिस के प्रतिनिधि जॉन राजेश पॉल, श्री स्वरूप जैन, बैरनबाजार चर्च के फादर जोसफ चेरापुरम, फादर आगस्टीन सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साह एवं उमंग के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया। पूर्व आर्कबिशप जोसफ आगस्टीन ने कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन किया। किशोर नाग ने कार्यक्रम का संचालन किया।