Chhattiagarh: BEO की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे 7000 शिक्षक.. फेडरेशन ने कहा करेंगे आंदोलन!

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के लगभग सात हजार से अधिक शिक्षको को बीईओ की लापरवाही के चलते अगस्त माह का वेतन नही मिल पाया है..जिसको लेकर शिक्षक फेडरेशन ने जिला कोषालय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है..और जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है..वही जिला कोषालय अधिकारी संतोष सिंह का कहना है..की शिक्षको को एक दो दिन में वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा..वेतन भुगतान को लेकर हो रही लेट लतीफी को लेकर जिला कोषालय अधिकारी ने कहा की..मृत शिक्षको की जानकारी बीईओ कार्यालयों से मंगाई गई थी..जो समय पर नही मिल पायी है..जिसके चलते समय पर वेतन का भुगतान नही हो पाया है!..

Random Image

इधर शिक्षक संघ समय पर वेतन नही मिलने को लेकर आक्रोशित है..शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष पवन सिंह का कहना है..की शिक्षको के पास वेतन ही आय का जरिया है..इसके अलावा शिक्षको के पास और किसी प्रकार के आय के साधन नही है..शिक्षको को समय पर वेतन नही मिलने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..जिलाध्यक्ष सिंह ने कहा की बहुत से ऐसे शिक्षक है..जिन्होंने लोन लिया हुआ है..और उसका समय पर ईएमआई जमा नही होने से ईएमआई ड्यू हो जा रहा है..वही शिक्षक फेडरेशन अब एक बार फिर आंदोलन के मूड में नजर आ रहा है..वेतन नही मिलने से नाराज शिक्षक अब स्कूल छोड़ आंदोलन की रणनीति बनाने के मूड में नजर आ रहे है..ऐसे में अब स्थानीय प्रशासन को इस ओर पहल करने की दरकार है!.ताकि शिक्षको को वेतन मिल सके और स्कूल में शैक्षणिक कार्य प्रभावित भी ना हो!.

सॉफ्टवेयर में वेतन और पेंशन का ऑप्शन!

बता दे की कोषालय कार्यालय से मृत शिक्षको के संबंध में जिले के सभी 6 बीईओ कार्यालय से जानकारी मांगी गई थी..ताकि शिक्षको के वेतन और मृत शिक्षको के पेंशन एक साथ सॉफ्टवेयर में अपलोड कर वेतन और पेंशन का भुगतान किया जा सके..लेकिन जानकारी नहीं मिलने के कारण वह संभव नहीं हो पाया..कोषालय अधिकारी का कहना है की..सॉफ्टवेयर में वेतन और पेंशन एक साथ अपलोड करने का ऑप्शन है..लेकिन पेंशन प्रकरणों को जानकारी उनके पास नही है..इसलिए सॉफ्टवेयर पर वेतन आहरण का बिल अपलोड नही हो पा रहा है..इस संबंध में राज्य कार्यालय से भी मार्गदर्शन मांगी गई है!.