अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने विकासखंड बतौली के ग्राम पोकसरी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार टोप्पो ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सपनों को साकार करने सरकार आपके द्वार आ रही है। सरकार चाहती है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले। इसलिए ग्राम पोकसरी में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जन जन तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है। जिसका लाभ जनता अपने जरूरत के अनुसार उठा सके।विधायक ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र की जनता को स्वावलंबी बनाना चाहता हूँ। ताकि भविष्य में उसे किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत न पड़े। इसलिए आप सभी शिविर में अपनी जरूरी मांगो को प्रमुखता से रखें। जिसे भविष्य में पूरा किया जा सके।
इस दौरान विधायक ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 104 हितग्राहियों को पेंशन आदेश प्रदान किया। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 5 हितग्राहियों को 20-20 हजार के स्वीकृति आदेश, 331 हितग्राहियों को राशन कार्ड,6 हितग्राहियों को जॉब कार्ड एवं 5 हितग्राहियों को भूमि समतलीकरण का आदेश प्रदान किया गया। फसल और आंशिक मकान क्षति के मामले में राजस्व विभाग के सहयोग से 30 हितग्राहियों को 1.19 लाख का चेक प्रदान किया गया। 85 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण पशुधन विकास विभाग अंतर्गत 55 हितग्राहियों को 98 हजार राशि का चेक वितरण किया गया।
25 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट मुर्गी चूजा यूनिट मत्स्य विभाग अंतर्गत 19 हितग्राहियों को मछली बीज स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 10-10 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और सिकलसेल कार्ड दिया गया। इसके अलावा 10 हितग्राहियों को कृषि विभाग द्वारा पंप एवं 6 हितग्राहियों को स्प्रेयर प्रदान किया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा 6 सुपोषण टोकरी 5 बच्चों का अन्नप्राशन एवं सेवानिवृत्त पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 हजार का चेक दिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर विलास भोस्कर, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, मंडल अध्यक्ष रज्जु राम समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी शिविर में उपस्थित थे।