रायपुर, 27 दिसम्बर 2013
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने आज यहां नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में विभागीय निर्माण कार्यो और योजनाओं की समीक्षा की। श्री चन्द्राकर ने अधिकारियों से कहा कि सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता और समय-सीमा का ध्यान रखना जरूरी है। यह मंत्रालय से लेकर जिला, विकासखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर तक विभाग के प्रत्येक अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। श्री चन्द्राकर ने सभी कार्यो में पारदर्शिता की जरूरत पर भी बल दिया।
श्री चन्द्राकर ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना, इंदिरा आवास योजना, पंचायत संचालनालय और राज्य ग्रामीण विकास संस्थान से संबंधित कार्यो और योजनाओं की जानकारी ली। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री विवेक ढांढ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ‘पीएमजीएसवाय’ श्री सुधीर अग्रवाल, संयुक्त संचालक पंचायत संचालनालय श्री बी.एल. ध्रुव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। श्री चन्द्राकर ने बैठक में कहा राज्य सरकार की मंशानुरूप राज्य के विकास के लिए लक्ष्य तय कर कार्य करें। विभाग के अधिकारियों द्वारा अलग-अलग योजनाओं पर पावर पांइट प्रेजेन्टेशन के जरिये विस्तार से जानकारी दी गई। जिस पर मंत्री श्री चन्द्राकर ने कहा कि संसाधनों को व्यवस्थित कर निर्धारित लक्ष्य की दिशा में आगें बढ़ना है।
पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री श्री चन्द्राकर कल 28 दिसम्बर को यहां मंत्रालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक इंदिरा आवास योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दोपहर 1.30 बजे से 2.30 बजे तक वाटर शेड परियोजना, दोपहर 2.30 बजे से अपरान्ह 3.30 बजे तक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और अपरान्ह 3.30 बजे से 4.30 बजे तक राज्य ग्रामीण विकास संस्थान के काम-काज की समीक्षा करेंगे।