रायपुर : बाबा गुरू घासीदास की आर्शीवाद से छत्तीसगढ़ के बेहतरी और खुशहाली के लिए काम करेंगे- मुख्यमंत्री डॉ. सिंह

गुरू घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री
रायपुर, 27 दिसम्बर 2013

 

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास की आर्शीवाद से छ.ग. का तेजी से तरक्की हुआ है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के बेहतरी और खुशहाली के लिए और काम करेंगे। बाबा गुरू घासीदास के जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम का विकास सरकार के विगत कार्यकाल में हुआ है। आने वाले समय में गिरौदपुरी धाम का और बेहतर ढ़ग से विकास होगा। मुख्यमंत्री डाँ. रमन सिंह आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम सम्बलपुर में आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गुरू घासीदास के आर्शीवाद से प्रदेश के 56 लाख परिवारों के लिए चावल की व्यवस्था करने सफल रहें है। आज गुरू बाबा की आर्शीवाद से ही राज्य की जनता ने तीसरी बार सरकार बनाने अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि गुरू घासीदास बाबा का उपदेश आज भी प्रासंगिक है। उनका उपदेश केवल सतनामी समाज के लिए ना होकर सभी समाज के लिए है। उन्होंने कहा कि संत किसी एक समाज के नहीं होते, बाबा ने व्यक्ति और समाज की सीमा को तोड़कर एक लाईन में जीवन का उद्देश्य बताया है कि ‘‘सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है।’’ उन्होंने समाजिक समरसता और मनखे-मनखे एक समान का उपदेश दिया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर राज्य के खेतिहर मजदूरों के लिए सरकार की सबसे बड़ी योजना अटल खेतिहर मजदूर योजना का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना से राज्य के 17 लाख से अधिक खेतिहर मजदूर लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार ने पहले खाद्य सुरक्षा फिर स्वास्थ्य बीमा योजना और अब अटल खेतिहर मजदूर योजना शुरू की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 56 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है। भोजन और स्वास्थ्य के बाद खेतिहर मजदूरों के संकट के समय आर्थिक सुरक्षा हेतु यह योजना शुभारंभ की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि खेतों में काम करने वाले मजदूरों की आकस्मिक मृत्यु होने पर 75 हजार रूपये बीमा राशि तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार ने की है। योजना के तहत् पढ़ने वाले बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था भी है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने क्षेत्रीय विधायक श्री दयाल दास बघेल द्वारा की गई मांगों का जिक्र करते हुए सम्बलपुर में सतनाम भवन के लिए 10 लाख रूपये, क्षेत्र के 10 ग्रामों में सी.सी. रोड़ के लिए प्रत्येक के लिए पांच-पांच लाख रूपये की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्र में दुल्लीपार नहर विस्तार कराने के साथ ही क्षेत्र के किसानांे की पर्याप्त धान खरीदी की व्यवस्था कराने का भरोसा दिलाया।
क्षेत्रीय विधायक श्री दयाल दास बघेल ने समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से बाबा गुरू घासीदास के बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बाबा घासीदास ने समाजिक समरसता और लोगों में आपसी भावचारा बढ़ाने की कल्पना की। उन्होंने गिरोदपुरी धाम के विकास में राज्य सरकार की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि सरकार ने समाज के सभी वर्गों के विकास की चिंता की है। विधायक श्री बघेल ने क्षेत्र की जनता की ओर से उनके विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में सरकार की योजनाओं पर जनता की विश्वास के लिए क्षेत्र की जनता को बधाई दी। साथ ही क्षेत्र की किसानों की धान खरीदी की पर्याप्त इंतिजाम की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। समारोह को विधायक सावलाराम डाहिरे ने भी संबोधित किया।
समारोह में विधायक श्री लाभचंद बाघना एवं श्री अवधेश सिंह चंदेल, श्री राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि, सरपंच श्रीमती गिरजा कुर्रे एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।