भीषण सड़क हादसे में जीवन बचाने के प्रयास को सलाम, सात लोगों को पुलिस ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..मानवता की सेवा करते हुए सराहनीय कार्य करने वाले सात लोगो को पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि विगत दिनों नेशनल हाईवे क्र-43 में बमलाया के पास भीषण सड़क दुर्घटना हो गई थी। इस दुर्घटना में ट्रक एवं कार के बीच सीधी टक्कर हो गई थी। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए थे एवं उसमे सवार पति-पत्नी एवं बेटे की मौत हो गई।

Random Image
img 20240815 wa00043599903152907019810

इस घटना के बाद तीनों का शव कार में फंस गया था। जिसे बाहर निकालने में कुंवर सिंह बेदी, तेजराम, शैलेश जोगी समेत सात लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी एवं थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

img 20240815 wa00051109921085450184667

इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप जॉन लकड़ा ने अपील करते हुए कहा कि जब भी सड़क हादसे हो या अन्य कोई हादसा हो। उस वक्त लोगों को वीडियो या फोटो लेने के बजाए आगे आकर पीड़ित पक्ष का सहयोग करना चाहिए।ऐसा करने से समय पर उन्हें मदद मिल जायेगी। हो सकता है कि आपकी मदद से किसी की जान बच जाए। इस मामले में पुलिस पूरा सहयोग करेगी। हमेशा आपके साथ खड़ी नजर आएगी। इस दौरान प्रधान आरक्षक रामवचन प्रसाद, आरक्षक रूपेश महंत एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।