Realme Smartphone: Realme ने भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। रियलमी का यह फोन C सीरीज में उतारा गया है। इससे पहले कंपनी ने Realme C65 5G को बजट प्राइस में लॉन्च किया था। चीनी ब्रांड का यह सस्ता स्मार्टफोन 10,000 रुपये से भी कम कीमत में पेश किया गया है। इस रेंज में यह Infinix, Lava, itel, Redmi, Poco जैसे ब्रांड के फोन को टक्कर देगा। रियलमी के इस सस्ते 5G फोन में 5000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।
Realme C63 5G की कीमत
Realme C63 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB/6GB/8GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- फॉरेस्ट ग्रीन और स्टारी गोल्ड में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की पहली सेल 20 अगस्त को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Realme की ई-स्टोर पर आयोजित की जाएगी। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में यूजर्स को 1,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर किया रहा है। बैंक डिस्काउंट के बाद रियलमी का यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में घर लाया जा सकता है।
Realme C63 5G के तगड़े फीचर्स
– रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट और 625 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
– इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टाकोर प्रोससर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही, फोन की रैम को भी वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकेगा।
– यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 10W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया गया है।
– Realme C63 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 32MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।
– रियलमी का यह सस्ता फोन IP64 रेटेड है और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।