Balrampur News : मंत्री नेताम ने केंद्रीय वन मंत्री से की मुलाकात, हाथी-मानव द्वंद को लेकर चर्चा, केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

Balrampur News, CG News, Chhattisgarh News

Balrampur News, CG News, Chhattisgarh News : प्रदेश के कृषि ,आदिम जाति,अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम इन दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रवास पर है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात की। उन्होंने सरगुजा के हाथी विचरण क्षेत्रों में ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए। हाथी विचरण वाले गांवो में सोलर लाइट,वर्टिकल सोलर फेस लगाने का आग्रह किया है!

कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से हाथी मित्र दलों के लिए आर्थिक सहायता राशि की मांग की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने मंत्री नेताम को आश्वस्त किया की हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इस दिशा में विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करने की रूपरेखा बनाई जायेगी!

बता दे की छत्तीसगढ़ का सरगुजा वह इलाका है। जहां हाथियों का दल विचरण करता है। हाथी विचरण वाले क्षेत्रों में सरगुजा,जशपुर,सूरजपुर ,बलरामपुर जिले शामिल है। जहां हाथियों का अलग – अलग दल विचरण करता है और जंगलों के किनारे की बसाहटो तक भी हाथी पहुंच जाता है। जिसके चलते ग्रामीण दहशत के साये में जीवनयापन करने में मजबूर रहते है और इन क्षेत्रों में हाथी -मानव द्वंद की घटनाएं भी देखने को मिलती है।

मौजूदा दौर में 18 हाथियों का दल बलरामपुर जिले रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र में विचरण कर रहा है और इन्ही 18 हाथियों के दल से एक दंतैल हाथी बिछड़ गया है। जो क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहा है। दंतैल हाथी ने अब तक लगभग दर्जन भर घरों को तोड़ा है। यही नही कल शाम हाथी के हमले से रामानुजगंज रेंज के चाकी में एक ग्रामीण की मौत भी हो चुकी है। जुलाई से लेकर अबतक हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। इसी प्रकार हाथियों का उत्पात इन दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले जशपुर में भी देखने और सुनने को मिल रहा है। जशपुर जिले में हाथियों का अलग – अलग दल पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है..

गजराज के गांव में दस्तक से ग्रामीण दहशत में है। बरसात सीजन में ग्रामीण सुरक्षित ठिकानों की तलाश में रात में भटकते देखे जा सकते है। बहरहाल क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम की केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ यह मुलाकात क्या रंग लायेगी। यह तो धरातल पर उतरी उनकी कार्ययोजना के बाद ही पता चल सकेगा?.