निःशुल्क कोचिंग सेंटर में नए सत्र का हुआ शुभारंभ, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..प्रतिभागियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। विधायक रामकुमार टोप्पो एवं कलेक्टर विलास भोसकर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कोचिंग सेंटर के नए सत्र का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को संबोधित कर कहा कि बेहतर कल के लिए आप सभी को आज से भीड़ जाना है। ताकि आप सभी अपना भविष्य सुनहरे अक्षरों में गढ़ सकें। मेरा जो उद्देश्य है वो स्पष्ट है। मैं अपने क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग मुकाम दिलाना चाहता हूँ। इसमे आप सभी का सहयोग मेरे इस हौसले को एक नई उड़ान देगा। इसलिए आप सभी खूब मेहनत करें और अपनी मंजिल तय करें। ताकि आपसे प्रेरणा लेकर आने वाला पीढ़ी भी ऊँचा मुकाम हासिल कर सकें।

Random Image

कलेक्टर ने भी निःशुल्क कोचिंग सेंटर की सराहना करते हुए कहा शिक्षा में वो ताकत है। जो इंसान को एक सफल और कामयाब इंसान बनाने में मुख्य भूमिका निभाता है। आप सभी भी शिक्षा को अपना हथियार बनाइये। ताकि आप अपनी मंजिल आसानी से तय कर सके। उदघाटन कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक सुशील मिश्रा ने किया। इस अवसर पर डीईओ अशोक सिंह, एपीओ रविशंकर पांडेय, बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर, एबीईओ महेश सोनी, बीपीओ प्रेम गुप्ता, बीआरपी मीना गुप्ता समेत कोचिंग सेंटर के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।