Surguja: स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन, 16 लोगो ने किया रक्तदान

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..वर्ल्ड मिशन सोसायटी चर्च ऑफ गॉड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के 60वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया गया था। इस अवसर पर बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने वर्ल्ड मिशन सोसायटी चर्च ऑफ गॉड द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह एक महान कार्य है। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगो को समय पर रक्तदान कर जीवन बचाना है। रक्तदान को लेकर लोगो मे ये गलतफहमी है कि इससे कमजोरी होती है। लोगो के अंदर व्याप्त इस भ्रम को दूर करने के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होना चाहिए। ताकि लोगो के अंदर जागरूकता पैदा हो सके और वो रक्तदान कर सके। मैं उम्मीद करता हूँ कि संस्था द्वारा हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान से लोगो मे जागरूकता आयेगी।

Random Image

इस दौरान रक्तदान शिविर में कुल 30 लोग शामिल हुए थे। जिसमें से 16 लोगो ने अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता नीलम बरवा, पुष्पा तिर्की, जूलियस एक्का, नरेंद्र भगत, ममता तिर्की समेत बीएमओ अमोश किंडो, दिलीप चंद्रा, लैब टेक्नीशियन कमलेश गुप्ता समेत मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से एम वो डॉ निकिता, एमएलटी संध्या सिंह, सुनील कुजूर, रमेश गुप्ता, रीता थॉमस समेत ब्लडबैंक के कर्मचारी उपस्थित थे।

रक्तदान के बाद शिविर में महिला की बिगड़ी तबियत

वर्ल्ड मिशन सोसायटी चर्च ऑफ गॉड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। शिविर में रक्तदान के कुछ देर बाद महिला को घबराहट और कमजोरी महसूस होने लगी थी। जिसके बाद वो शिविर में ही बेहोश हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद चिकित्सकों ने उसकी देखभाल की और उसका उपचार किया। काफी देर बाद जब महिला को होश आया तब जाकर आयोजकों ने राहत की सांस ली। इस दौरान शिविर में महिला की अचानक तबियत बिगड़ने से वहाँ अफरा तफरी जैसा माहौल निर्मित हो गया था।