Chhattisgarh: एसईसीएल के अधिकारियों के साथ बड़ा हादसा, कोल खदान में तेज बहाव ने ली जान, घटना का Live Video

कोरबा। छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के कुसमुंडा कोल खदान में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। निरीक्षण के दौरान एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के चार अधिकारी पानी के तेज बहाव में फंस गए। इस हादसे में दो अधिकारी तेज बहाव में बह गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है।

Random Image

यह हादसा तब हुआ जब एसईसीएल के अधिकारी कुसमुंडा कोल खदान का निरीक्षण कर रहे थे। तेज बहाव से बचने की कोशिश में दो अधिकारी पानी में बह गए। इनमें से एक अधिकारी ने तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि जितेंद्र नागरकर पानी के तेज बहाव में बह गए।

इस घटना का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसे एक ट्रक चालक ने बनाया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी बहाव में फंस गए थे और बचने की कोशिश कर रहे थे।

देखिए वीडियो –

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अधिकारी का शव खदान के भीतर मलबे से बरामद किया गया।