रेड नदी मे मिला स्कूल ड्रेस पहने बच्चे का शव … एसपी ने नरबली की आशंका से किया इंकार

अम्बिकापुर

जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के टूंडा गांव स्थित रेड नदी मे आज एक अज्ञात बालक का शव मिलने से सनसनी का माहौल व्यापत हो गया है। अज्ञात बालक के गर्दन और कलाई मे धारदार हथियार से हमले का निशान मिला है। जिससे गांव वालो ने नरबली की आंशका जताई है। हांलाकि सरगुजा एसपी आर एस नायक ने फारेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ऐसी किसी भी आंशका से इंकार किया है।

जानकारी के अनुसार रेड नदी मे आज तकरीबन 12 वर्षीय अज्ञात बालक का शव लखनपुर ने ग्रामीणो की सूचना के बाद बरामद किया है। मौके पर पुलिस बस के साथ पंहुची फारेंसिक टीम के अनुसार बालक की हत्या उसी स्थान पर की गई है, जंहा पर बालक का शव मिला है। फारेंसिक टीम ने यह भी बताया कि हत्या लगभग 50 घंटे पूर्व की गई होगी। मृत बालक स्कूली कपडे पहने हुए है। उसके गले औऱ कलाई मे धारदार हथियार से किए गए हमले को लेकर ग्रामीणो ने नरबली की आंशका जताई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात बालक की शिनाख्त के लिए घटना स्थल के आस पास के गांवो मे मुनादी करा रही है। लेकिन अभी तक बच्चे की पहचान नही हो पाई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र शव कक्ष मे रखवा दिया है और कल शव का पोस्टमार्डम किया जाएगा।

 

नरबली के नही मिले है सिमटम्स – पुलिस अधीक्षक 

सरगुजा पुलिस अधीक्षक राधे श्याम नायक ने इस मामले मे बताया कि जिस बालक का शव मिला है उसकी शिनाख्त नही हो पाई है, जंहा तक नरबली का सवाल है उसकी जांच कराई गई , जिसमे ऐसे कोई सिमटम्स नही मिले है। मामले मे बच्चे की पहचान के लिए जिले और आस पास के थानो मे गुमशुदा बच्चो की पतासाजी की जा रही है।