- मुख्यमंत्री जन आवास योजना का होगा प्रचार
अम्बिकापुर
लोक सुराज अभियान के दौरान आज छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमषीला साहू ने विश्राम गृह अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा तैयार आवास रथ की पूजा-अर्चना करते हुए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सरगुजा सांसद श्री कमलभान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेष्वरी सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती रजनी त्रिपाठी, निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री जन्मेजय मिश्रा, एल्डरमैन शकुंतला पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस.नायक, अपर कलेक्टर श्री एस.एन.राम, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री आर.एन.सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री जी.पी. प्रजापति, महिला एवं बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेष सिसोदिया, श्रीमती निषा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
आवास रथ का उद्देश्य
आवास रथ के माध्यम से मुख्यमंत्री जन आवास योजना का व्यापक प्रचार -प्रसार किया जाएगा। इस योजना में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा लोगों को सस्ते में तथा शीध्र आवास उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है। मण्डल की समस्त योजनाआें में ईडब्ल्यूएस की पंजीयन राषि 25 हजार तथा एलआईजी में 50 हजार निर्धारित है। मण्डल की सभी योजनाओं में पंजीयन पश्चात् 60 दिवस में राषि जमा करने कहा गया है। पंजीयन राषि में भी छूट दी गई है। अब पंजीयन राषि 10 प्रतिषत जमा करना होगा। ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का अनुदान के बाद मूल्य 3 लाख 50 हजार है, इसमें केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा 1.50-1.50 लाख का अनुदान दिया जाएगा। इसी प्रकार एलआईजी फ्लैट्स का अनुदान के पश्चात् कीमत 6 लाख 50 हजार है। इसमें केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा 1-1 लाख का अनुदान शामिल है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 200 6313 से प्राप्त की जा सकती है। यह आवास रथ संभाग के सभी गांवों एवं शहरों में जाकर लोगां को मुख्यमंत्री जन आवास योजना की जानकारी देगा। कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन ने कार्यपालन अभियंता को आवास रथ में आडियो टेप के माध्यम से लोगों को जानकारी देने के निर्देष दिए हैं।