सीतापुर/अनिल उपाध्याय। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली एवं उदासीनता के कारण नगर में असामाजिक तत्वों का हौसला बढ़ने लगा है।इसके साथ ही नगर में चोरी समेत चैन स्नेचिंग की घटनाएं बढ़ने लगी है।जिसका शिकार आम आदमी के साथ महिलाएं भी होने लगी है।हाल ही में हुई चेन स्नेचिंग की घटना से लोगो में चिंता और दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
विदित हो कि पुलिस की सुस्त और लचर व्यवस्था से नगर समेत क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों में काफी इजाफा हुआ है।असमाजिक तत्वों की नाक में नकेल कसने में नाकाम पुलिस की वजह से अपराध बढ़ने लगे है।चोरी लूट जैसी घटनाओं से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र भी काफी परेशान है।खासकर उम्रदराज के लोग और महिलाएं असामाजिक तत्वों से ज्यादा परेशान है।जिनके साथ लूटपाट एवं चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देना बड़ा आसान होता है।हाल ही में नगर में हुआ चैन स्नेचिंग की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।मामला गौरवपथ स्थित एक ब्यूटी पार्लर एवं श्रृंगार दुकान का है।जहाँ शुक्रवार की शाम ग्राहक बनकर दो युवक दुकान में आये।बारिश की वजह से दोनों युवक रेनकोट पहने हुए थे।दोनों युवकों ने दुकान में मौजूद दुकानदार शिल्पी गुप्ता को ग्राहक बनकर काफी देर तक उलझाए रखा।इसी बीच दोनों युवक मौका पाते ही महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर लिया।जिसके बाद वो बाहर अपने तीसरे साथी के साथ बाइक में सवार होकर भाग निकले।तेज बारिश के कारण उस वक्त दुकान के आसपास कोई मौजूद नही था।जिसका फायदा उठाते हुए बेखौफ बदमाशों ने चैन स्नेचिंग की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम दिया और फरार हो गए।इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने थाने में दर्ज करा दी है।
एक माह पूर्व हुए बाइक चोरी का भी पुलिस नही लगा पाई है सुराग
नगर से सटे ग्राम आमाटोली से एक माह पूर्व हुए बाइक चोरी का अभी तक पुलिस कोई सुरन नही लगा पाई है।एक माह पूर्व युवक राहुल अपने नाना रतिराम की बाइक लेकर आमाटोली गया हुआ था।जहाँ अपने परिचित के घर के बाहर बाइक खड़ी कर उनसे मिलने अंदर गया हुआ था।परिचित से मिलने के बाद जब युवक बाहर निकला तो मौके पर खड़ी बाइक पार थी।किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाइक गायब कर दी थी।इस घटना के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराए एक महीना बीत गया।पुलिस आज तक चोरी गई बाइक का सुराग नही लगा पाई है।
इस घटना के बाद से चिंता के साथ दहशत में है महिलाएं
गौरवपथ में हुई चैन स्नेचिंग की घटना से पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।जिस बेखौफ और शातिर अंदाज में युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है।उससे नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी लोग उंगली उठाने लगे है।इस घटना के बाद से दहशत में आई महिलाओं के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है।गले से चैन स्नेचिंग की हुई ताजा घटना से उनमें डर का माहौल बन गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी आर भगत ने बताया कि चैन स्नेचरों की पत्तासजी में पुलिस जुटी हुई है।नगर में सीसी टीवी फुटेज के साथ क्राइम ब्रांच का भी सहयोग लिया जा रहा है।चैन स्नेहर गिरोह के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।