- निगम की विशेष सामान्य सभा बैठक बुलाने की मांग
- नेता प्रतिपक्ष जन्मजय मिश्रा ने सभापति शफी अहमद को सौंपा ज्ञापन
अम्बिकापुर
अम्बिकापुर नगर निगम में कई ज्वंलत मुद्दों को देखते हुये अम्बिकापुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जन्मेजय मिश्रा ने पार्षदों के साथ विशेष सामान्य सभा की बैठक बुलाये जाने निगम सभापति शफी अहमद को ज्ञापन सौंप है।
विशेष सामान्य सभा की बैठक बुलाये जाने के संदर्भ में जन्मेजय मिश्रा ने बताया कि निगम क्षेत्र में जल संकट की समस्या से निजात पानेे, विगत दिनों नगर में आगजनी के कारण दुर्घटना हुई उसमें निगम के अग्रिशमन विभाग में संसाधनों की कमी पाई गई थी, जिसे देखते हुये विशेष सामान्य सभा बुलाना अति आवश्यक है। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में वर्षा ऋतु को देखते हुये निगम क्षेत्र के नालियों के गंदे पानी को तालाबों में जाने से रोकने हेतु चर्चा करने, शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित नालियों की सफाई एवं वर्षा ऋतु के पूर्व नालियों में पानी के बहाव को दुरूस्त करने हेतु चर्चा, निगम की निचली बस्तियों में वर्षा ऋतु में जल भराव की स्थिति पर चर्चा, कालोनाईजर एक्ट पर चर्चा, वर्षा के पूर्व नगर में विचरण करते आवारा व पालतू पशुओं के संबंध में चर्चा, स्मार्ट कार्ड के संबंध में चर्चा व स्वास्थ्य अधिकारी को बैठक में बुलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस अवसर पर परमवीर ङ्क्षसह बाबरा, मधुसूदन शुक्ला, संजय अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, अनुराधा गोस्वामी, निरंजन राय, सुशांत घोष, विकास वर्मा, मनोज कंसारी, अवधेश सोनकर, महेश सांडिल्य, उर्मिला देवी सोनी, सुधा गुप्ता भारती, अल्पना मिश्रा, रोजालिया तिग्गा, जशपाल कौर, शैलेष सिंह, अशोक सोनवानी, रमेश जायसवाल, शकुन्तला पांडेय, मयूरी पटेल, संतोष दास आदि उपस्थित थे।