- महीनों से स्कूल में शिक्षिका नदारद ग्रामीणों ने की एसडीएम कार्यालय में शिकायत
- शिक्षा सत्र के बीच में हो गया स्थानांतरण, हाईस्कूल एक शिक्षक के भरोसे
अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत)
विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत दूरस्थ वनांचल ग्राम मरेया में स्थित हाईस्कूल में शिक्षकों की कमी से बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। क्षेत्रवासियों के वर्षाें की मांग पर मरेया में पिछले सत्र में हाईस्कूल का संचालन शुरू किया गया। विशेषकर आसपास के गांव में रहने वाली छात्रायें जो दूरी के कारण अन्यत्र स्कूलों में जाकर अध्ययन नहीं कर पाते थे, और उनकी पढ़ाई बीच में ही कक्षा आठवीें के बाद समाप्त हो जाती थी। हाईस्कूल प्रारंभ होने के बाद लोग अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य की उम्मीद करने लगे थे। परंतू शिक्षकों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से सब कुछ उल्टा होने लगा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मरेया हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षिका सत्य लक्ष्मी पाटले जिसकी पदस्थापना 16 जून 2015 को हुई थी पदस्थापना के बाद एक दिन भी स्कूल नहीं आयी। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त शिक्षिका को विकास खण्ड के उच्चाधिकारियों का सह प्राप्त है 06 नवम्बर 2015 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ कार में बैठकर आयी और उनकी उपस्थिति में एक ही दिन में उपस्थिति रजिस्टर मंे हस्ताक्षर की। जबकि स्कूल के प्रभारी और पंचायत के द्वारा वेतन विवरण में श्रीमती सत्य लक्ष्मी पाटले व्याख्याता पंचायत को अनुपस्थित दर्शाया गया है। इस अवधि में इनका वेतन भुगतान हुआ या नहीं इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं है। शिक्षा सत्र के बीच में ही उक्त शिक्षिका का स्थानांतरण हो गया और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा इन्हे कार्यमुक्त भी कर दिया गया है। इनके स्थानांतरण के पश्चात् अब हाईस्कूल मरेया में एक ही शिक्षक शेष है। ग्रामीणों ने विषयवार शिक्षकों की व्यवस्था और संबंधितों पर उचित कार्यवाही करने का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा है।