जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ क्षेत्र के पनगांव में पटवारी विजय लहरे को 35 सौ रुपये रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम ने किया गिरफ्तार है। किसान संजय खूंटे से पटवारी ने नक्शा कटवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत. इसके बाद, ACB बिलासपुर में किसान ने की थी शिकायत, जिसके बाद आज पटवारी को ट्रैप किया गया और पटवारी कार्यालय पनगांव में 35 सौ रुपये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
एसीबी इंस्पेक्टर केशव आदित्य ने बताया की प्राथी संजय कुमार खुटे ने जामनी खरीदा था रजिस्ट्री के लिए नक्शा काटने के लिए रिश्वत के रूप में 4 हजार रु मांगा था। मगर संजय नही देना चाहता था इस लिए बिलासपुर में आकर शिकायत दर्ज कराया था। आज शुक्रवार को संजय कुमार से पैसे लेकर केमिकल लगाकर वापस दिए और पटवारी के पास जाकर 35 सौ रुपए में बात हुई इस दौरान रंगे हाथों से पकड़ा गया। जिसपर कार्यवाही करते हुए जिला न्यायालय पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।