Salman Khan House Firing, Galaxy Apartment Firing, Salman Khan, Lawrence Bishnoi : मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग मामले को लेकर एक नया मोड़ आया है। जिसमें मुंबई क्राइम ब्रांच ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मामले की जिम्मेदारी का आरोप लगाया है।
14 अप्रैल को सलमान के रेसीडेंस, गैलेक्सी अपार्टमेंट में हुए हमले में बंदूकधारी आरोपियों ने गोलियां चलाई थीं। इसके बाद से ही जबरदस्त छानबीन जारी है और अब तक आधार दर्ज किए गए हैं।
Salman Khan : मोबाइल की ऑडियो रिकॉर्डिंग और गिरफ्तारियाँ
मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग जांच में महत्वपूर्ण साबित हुई है। इन रिकॉर्डिंग्स में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की आवाज से मैचिंग पाई गई है। यह साबित हो चुका है कि हमलावरों को उनके भाई अनमोल बिश्नोई ने फोन पर निर्देश दिए थे, जो कि एक महत्वपूर्ण साक्ष्य है।
Salman Khan : गिरफ्तारी और जांच
फिराक़ शहीद, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों फरार आरोपियों, विक्की गुप्ता और सागर पाल, को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। उनके साथ जबरदस्त पूछताछ की जा रही है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अनुज थापन की पुलिस हवालात में मौत हो गई है।
Salman Khan : जिम्मेदारी और अपराधिक कार्रवाई
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की जिम्मेदारी मानी जा रही है, जिसने इस हमले की योजना बनाई थी। हमलावरों ने सलमान खान के अपार्टमेंट पर रात के अंधेरे में फायरिंग की थी, जिससे कि ब्रांड का इमेज भी प्रभावित हुआ। इसके बाद अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पोस्ट भी किया था।
Salman Khan : न्यायिक प्रक्रिया की दिशा
इस मामले में सभी आरोपियों पर गंभीर मकोका की धाराएं लगी गई हैं। अनुज थापन की मौत को उसके परिवार ने हत्या का मामला बताया है और इसके बाद CID को इसकी जांच सौंपी गई है। इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया अब गतिमान है और सलमान खान की सुरक्षा में भी और भी मजबूती बढ़ाई गई है।
इस विशेष मामले को लेकर जारी छानबीन और जांच में मुंबई पुलिस ने कड़ी सख्ती बरती है और आगे भी सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है। इसके साथ ही सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।