- अब प्रदेश के 10 लाख किसानो को मुफ्त मिलेगा खसरा नक्सा
- आंगनबाडी के बच्चो को मिलेगा दूध औऱ महिलाओ को गर्म भोजन
अम्बिकापुर
लोक सुराज अभियान के तहत प्रतापपुर व अन्य स्थानों से होकर अम्बिकापुर पहुंचे मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने आज कलेक्टर सभागृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि इस सुराज अभियान में पूरे प्रदेश में सड़क, रेल, टेलीकाॅम व पावन के कनेक्टिविटी का लक्ष्य लेकर हम काम कर रहे है। उन्होने बताया कि अब जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जा रहे है वहां के लोग टेलीकाॅम से क्षेत्र को कनेक्ट करने की मांग कर रहे है। उसी प्रकार कई जगहों में वोल्टेज की समस्या सामने आ रही हैं। विद्युत वोल्टेज की समस्या के लिए सरगुजा संभाग में पांच बड़े सब स्टेशन बनवाने का टारगेट लेकर हम चल रहे है। जिन गांव में बिजली के खंभे लग चुके है और अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, ऐसे गांव का आकड़ा हम इक्ट्ठा कर रहे है। पूरे प्रदेश में ऐसे गांव का आकड़ा आने के बाद एक माह के अंदर सभी जगह विद्युतीकरण का काम पूरा करने का निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि दो योजनाओं की शुरूआत इस बार हमारे द्वारा की गई है। आंगनबाड़ी में जाने वाले बच्चों के लिए कुपोषण की दृष्टि से सप्ताह में एक दिन मीठा दूध दिया जाएगा। इसके अलावा कुपोषण को ही ध्यान में रखते हुये महतारी जतनी योजना में अब प्रसूताओं को पका हुआ गर्म खाना देने की शुरूआत की गई है। इन महिलाओं को 11 रूपये की दर से पूरे प्रदेश में गर्म भोजन मिलेगा। अगले दो साल में स्वास्थ्य, शिक्षा व निर्माण कार्यो के लिए सभी जिले के जिलाधीशों को टारगेट दे दिया गया है। हर तीन माह में हमारे द्वारा स्वयं समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पत्रकारो से चर्चा के दौरान बताया कि इस लोक सुराज से सरकार ने प्रदेश के 10 लाख किसानो को खसरा नक्सा , बीवन का निशुल्क वितरण करने की योजना बनाई है, जिसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है ।
कलेक्टर की तारीफ
डाॅ. सिंह ने सरगुजा जिलाधीश श्रीमति ऋतु सैन की तारिफ करते हुये कहा कि अम्बिकापुर ने स्वच्छता को लेकर एक कृतिमान स्थापित किया है। मांडल के रूप में अन्य प्रदेशों में यहां चलाये गये अभियान को लागू किया जा रहा है। सरगुजा प्रारंभ किया गया यह अनुठा अभियान है। जो सफलता पूर्वक सफल रहा। आज स्वच्छता को लेकर यह उत्सव अम्बिकापुर में चलाया जा रहा है। उससे अन्य प्रदेशो के लोगों को प्रेरणा मिलेगी। फल, सब्जी, स्वच्छता के क्षेत्रों में जिस प्रकार महिलाओं में जागरूकता आई हैं उसे देखते हुये आने वाले समय में शहर की तस्वीर बदलने में उनकी भागीदारी रहेगी। श्री सिंह ने कहा कि सरगुजा जिलाधीश के द्वारा शासकीय योजना का अच्छी तरह से क्षेत्र में क्रियान्वन कराया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मुख्य सचिव विवेक ढांढ, मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव अमन सिंह, जनसम्पर्क संचालक, सांसद कमलभान सिंह सहित अधिकारी उपस्थित थे।