हजारों छात्र-छात्राओं ने दी प्री मेडिकल की परीक्षा … जूता, चप्पल उतारकर बनियान में दी परीक्षा

अम्बिकापुर

रविवार को नगर के तीन सेंटरों में हजारों छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया प्री मेडिकल की परीक्षा दी। इस परीक्षा को सम्पन्न कराने बनाये गये सख्त नियम के मद्देनजर परीक्षा में फुल बांह की कमीज पहनकर आये परीक्षार्थियों की कैंची से बांह के कपड़े काट दिये गये। कई लोगों ने कमीज उतारकर बनियान में परीक्षा दी। नियम के अनुसार परीक्षा से पहले मेडिकेट से परीक्षार्थियों की चेकिंग की गई और जूता, चप्पल उतारकर उन्हें परीक्षा कक्ष में भेजा गया। जिन परीक्षार्थियों ने पासपोर्ट साईज की फोटो नहीं लाई थी उनका परीक्षा केंद्र में ही फोटो खींचा गया। नियम के अनुसार परीक्षा कक्ष में सिर्फ प्रवेश पत्र लेकर व सिंपल चप्पल पहनकर जाना था। जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया उनकी टोपी, जूता, दुपट्टा, बाहर ही रखवाकर खाली पैर परीक्षा कक्ष में भेजा गया।
ऑल इंडिया प्री मेडिकल की परीक्षा आज शहर के होलीक्रॉस, कार्मेल व ओपीएस स्कूल में सम्पन्न हुई। परीक्षा में 180 प्रश्न 720 नम्बरों के पूछे गये थे। तीनों सेंटरों में 9.45 बजे प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को बांट दिये गये थे। 10 बजे से 1 बजे तक परीक्षा पूर्ण कराई गई।