Surguja News: वन विभाग ने किया वृक्षारोपण, रेंजर समेत कर्मचारियों ने लगाए फलदार एवं फूलदार वृक्ष

अनिल उपाध्याय/सीतापुर…विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया गया। रेंजर विजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों ने भारी संख्या में फलदार एवं फूलदार वृक्ष लगाया। वन विभाग कार्यालय परिसर समेत ढोंढागाँव राधापुर नवापारा समेत कई गांवों में हजारों की संख्या में वृक्ष लगाए गए।

Random Image

इसे भी पढ़िए -CG-नल पर रसूखदारों ने जमाया कब्जा, पानी के लिए आम लोगो को करना पड़ता हैं इंतजार

इस अवसर पर राजेश यादव रमेश मंडावी सूर्यप्रकाश मिस्त्री अविनाश किंडो अनुराग तिग्गा कैलाश राम देवेंद्र सिंह त्रिभुवन सिंह सुनैना एक्का ललिता मिंज सुनंदा सिंह राजेश गुप्ता कलम सिंह बबलू यादव संतोष यादव सुजीत अजित आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़िए -Surguja News: पंप जलने से एवं पाइप फटने से पेयजल आपूर्ति बाधित, नगर में गहराया पेयजल संकट

इस संबंध में रेंजर विजय कुमार तिवारी ने बताया कि, पर्यावरण के दृष्टिकोण से नीम बरगद एवं पीपल के ज्यादातर वृक्ष लगाए गए है। जो भविष्य में पर्यावरण के लिहाज से बेहद लाभकारी सिद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि, भविष्य को देखते हुए आगे भी वृक्षारोपण कार्य किये जायेंगे।

इन्हें भी पढ़िए –CG-अखंड सौभाग्य की कामना हेतु सुहागिनों ने की वटसावित्री की पूजा अर्चना

Surguja News: गाज की चपेट में आकर चार घायल, एक कि हालत गंभीर