फारेस्ट आफिस से जप्ती की मोटरसाईकिल चोरी… लडकी चोरी के मामले थी जप्त

  • वन परिक्षेत्र कार्यालय से लकड़ी चोरी में प्रयुक्त पल्सर बाईक पार
  • वन परिक्षेत्र कार्यालय की सुरक्षा पर उठा बड़ा सवाल

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर नगर के बीचो बीच स्थित वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर से गुरूवार की रात को अज्ञात चोरों ने लकड़ी चोरी में प्रयुक्त वाहन पल्सर बाईक को पार कर दिया। घटना के संबंध में उदयपुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में स्थित कर्मचारी कल्याण भवन में लकड़ी तस्करों के द्वारा लकड़ी चोरी में उपयोग की गयी बाईक को जप्त कर रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक चोरी गई पल्सर बाईक क्रमांक सीजी11सीए8456 को जनवरी में 0.071 घन मीटर 5 नग साल चिरान लकडी के परिवहन मे जप्त किया गया था। पकड़ने के बाद उक्त बाईक को हेन्डिल लाॅक कर  कर्मचारी कल्याण भवन में ताला लगाकर उदयपुर वन रक्षक द्वारा रखा गया था। शातिर चोरों ने दरवाजा में लगे कुण्डी को तोड़कर पल्सर बाईक को पार कर दिये। घटना का समय गुरूवार की रात बारह से तीन बजे के बीच का बताया जा रहा है। गर्मी के मौसम लोग देर रात तक जगे रहते है बावजूद इसके चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जाना कई संदेहों को जन्म देता जैसे परिसर के अन्दर कई अधिकारी कर्मचारियों का आवास है परिसर के ठीक बीचो बीच कार्यालय है। कार्यालय परिसर में ही तेंदू पत्ता गोदाम, दोना पत्तल प्रसंस्करण केन्द्र, जलाउ लकड़ी डिपो एवं जप्त शुदा कीमती लकडि़यां भी है ऐसे में सुरक्षा के प्रति वन विभाग के लोगों की लापरवाही समझ से परे है। घटना दिनांक को क्या कोई एक भी चैकीदार या परिसर में रहने अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं थे जो इतनी बड़ी वारदात को अज्ञात चोरों ने बड़ी आसानी से अंजाम दिया। पुलिस द्वारा धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है।