CG में ACB का एक्शन: 8 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया अधिकारी, सप्ताहभर के भीतर दूसरी कार्रवाई

अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में हेड पोस्ट ऑफिस के अंदर संचालित पासपोर्ट वेरिफिकेशन ऑफिस में एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापामार कार्रवाई करते हुए पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 8 हजार रुपए लेने वाले जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट को गिरफ्तार किया गया है।

Random Image

बता दें कि, सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर में पुराना बस स्टैंड के पास संचालित पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए रोजाना लोग इस दफ्तर में आते हैं। जहां लोगों का पासपोर्ट वेरिफिकेशन होता है। इधर आज पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांगने वाले की शिकायत एक पीड़ित ने एंटी करप्शन से की थी।

जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने पासपोर्ट ऑफिस में दबिश देते हुए जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट को 8000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। बता दें कि, यह एंटी करप्शन ब्यूरो की एक सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है।