लूट और डकैती के 17 मामले के फरार दो आरोपी गिरफ्तार .. क्राईम ब्रांच पुलिस की सफलता

  • बादी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, नगर में प्रवेश की कर रहे थे तैयारी
  • डकैती, लूट, धोखाधड़ी, बलवा के सैकड़ों मामले हैं दर्ज

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर क्राईम ब्रांच पुलिस ने गुरूवार को सीतापुर क्षेत्र के रहने वाले बादी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार दोनों युवक के विरूद्ध सरगुजा संभाग के कई थानों में डकैती, लूट, धोखाधड़ी व अन्य मामला दर्ज है। जून 2014 को सीतापुर न्यायालय से दोनों आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे।  इसके अलावा  दोनों युवक कई थाना के स्थायी वारंटी भी हैं, जिन्हें पुलिस तलाश कर रही थी। क्राईम ब्रांच द्वारा बताया गया कि दोनों युवक अम्बिकापुर नगर में प्रवेश करने की फिराक में थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर नगर के रिंग रोड से उस दौरान गिरफ्तार किया गया जब तलवार लेकर दोनो आरोपी लोगो का भयभीत कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर निवासी राम प्रसाद उर्फ गुड्डू सिदार आत्मज चमरू सिंह सिदार उम्र 27 वर्ष एवं मंगारी जूनापारा निवासी सियंमर सिंह आत्मज इंद्रदेव ङ्क्षसह उम्र 19 वर्ष जिनके विरूद्ध सीतापुर थाना में पेशी के दौरान न्यायालय से भागने का, बतौली थाने में बलवा व आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। कापू, लैलूंगा, धरमजयगढ़, छाल थाने में उक्त दोनों युवकों के विरूद्ध डकैती, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी के मामले में स्थायी वारंटी हैं। उक्त थानों के पुलिस को दोनों युवकों की लम्बे समय से तलाश थी, जिसे अम्बिकापुर क्राईम ब्रांच व कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस ने कोतवाली थाने में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गत 14 अप्रैल को थाना कोतवाली अम्बिकापुर एवं क्राईम ब्रांच अम्बिकापुर के शहर पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग-अलग जगह घुटरापारा, खैरबार रोड एवं हरसागर तालाब के सामने रिंग रोड में अवैध तरीके से तलवार रखकर आने-जाने वाले लोगों केा डरा-धमका रहे हैं। उक्त जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और पुलिस अधीक्षक सरगुजा आर एस नायक के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा वेदव्रत सिरमौर के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीम व थाना कोतवाली स्टाफ की संयुक्त टीम तैयार कर मौके पर जाकर दबिश दी गई और उन्हें गवाहों के समक्ष पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम रामप्रसाद सिरदार आत्मज चमरूराम उम्र 27 वर्ष, साकिन महेशपुर नकना थाना सीतापुर व दूसरे ने अपना नाम सियम्बर सिंह आत्मज इंद्रदेव सिंह उम्र 19 वर्ष, साकिन मंगारी थाना सीतापुर का निवासी होना बताये। जिनसे तलवार रखने संबंधी कागजात पेश करने को कहा गया, परंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का लायसेंस, वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली अम्बिकापुर में आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसके अतिरिक्त विस्तृत पूछताछ करने पर गिरफ्तार युवकों ने बताया कि गत 5 जून 2014 को रायगढ़ जेल से पेशी वास्ते न्यायालय सीतापुर लाया गया था जिस दौरान मौका पाकर फरार हो गये थे और इनके संबंध में रायगढ़ व सरगुजा जिले के थाना, चैकियों से सम्पर्क किया गया, जिससे अम्बिकापुर को उनके विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड, स्थायी वारंट लंबित होना सामने आया।