शातिर ठग गिरफ्तार, कई क्षेत्रों में कर चुका है ठगी

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर, बलरामपुर व कोरबा, बिलासपुर जिले सहित अन्य जिलों के कई क्षेत्रों में ठगी करने वाले दरिमा थाना क्षेत्र के सोहगा ग्राम का रहने वाला एक सातिर ठग को गांधीनगर पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को सातिर ठग की शिकायत करने वाले दो प्रार्थी मिले हैं लेकिन बता रही है कि गिरफ्तार युवक सातिर ठग है और वह कई क्षेत्रों में लोगों को लाखो रूपये का चूना लगा चुका है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सोहगा निवासी राहुल सोनी जो प्रतापपुर नगर के रहने वाले दूर के रिश्तेदार निखिल सोनी के सम्पर्क में कुछ दिनों पूर्व आया था। निखिल सोनी को पुराना कार लेना था, जिसके बारे में वह राहुल सोनी से सम्पर्क किया तो उसने बताया कि वह महामाया आटो मोटर्स में काम करता है और वहा एक अल्टो कार की बिक्री होना बताया। निखिल सोनी राहुल के साथ महामाया मोटर्स पहुंचा तो वहां के मैनेजर ने अल्टो कार की कीमत ढाई लाख रूपये बताया। राहुल ने निखिल को बताया कि वह उसे यह कार 60 हजार रूपये में दिला देगा। राहुल की बात पर निखिल ने एटीएम से रूपये निकालकर 40 हजार रूपये एडवांस के रूप में दिया। निखिल जब महामाया आटो मोटर्स पहुंचा तो उसे पता चला कि राहुल वहां का कर्मचारी ही नहीं है, जिसके बाद निखिल ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने में की। पुलिस युवक की पतासाजी में जुटी हुई थी। इसी बीच रविवार की शाम पुलिस ने राहुल को सुभाष नगर मोहल्ले में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। राहुल की गिरफ्तारी के बाद एक और महिला से ठगी करने का मामला सामने आया। ठगी की शिकार हुई कवर्धा पंडरिया निवासी रमेश्वरी बैगा ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पूर्व उसका एक युवक के साथ प्रेम विवाह हुआ था। राहुल ने उसे अर्तजातीय विवाह के नाम पर 2 लाख 80 हजार स्वेच्छा अनुदान की राशि दिलाने की बात कही और 20 हजार रूपये का मांग किया। रामेश्वरी ने अपनी एक सहेली सरस्वती साहू से 15 हजार रूपये उधार व अपने पास से 5 हजार रूपये राहुल को दे दिया था, जिसके बाद से वह फरार हो गया था। इसी प्रकार राहुल ने अम्बिकापुर नगर के एक वाहन के सो रूम में पहुंच अपने आप को अधिकारी बता 9 हजार रूपये जमा कर स्कूटी ले लिया था और फरार हो गया था। पुलिस ने युवक को स्कूटी सहित सुभाषनगर से गिरफ्तार कर लिया है। गांधीनगर टीआई नरेश चैहान ने बताया कि युवक बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर, कोरबा, कटघोरा सहित अन्य क्षेत्रों में कई लोगों से ठगी किया है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।