भाजपा जिला अध्यक्ष ने लखनपुर मे SDM कोर्ट खोलने मुख्यमंत्री से की मांग

लखनपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का नवीन कार्यालय खोलने की मांग

अम्बिकापुर

भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी ने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह जी को पत्र लिखकर तहसील उदयपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का नवीन कार्यालय खोले जाने पर धन्यवाद प्रेषित करते हुये आभार व्यक्त किया है और उदयपुर क्षेत्र के सभी नागरिकों को बधाई व शुभकामनायें दी है । इसके साथ ही श्री सोनी ने लखनपुर तहसील में भी क्षेत्र की भौगिलिक स्थिति को देखते हुए नवीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय खोले जाने की मांग की है।

गौरतलब है कि लखनपुर तहसील एक आदिवासी बाहुल्य तहसील है। भौगोलिक दृष्टि से अनेक ग्राम लखनपुर तहसील मुख्यालय से 40 से 50 किमी. की दूरी पर स्थित हैं इनमें कई ग्राम पहुंच विहिन भी हैं। जिसके कारण वहां राजस्व कार्यालय की आवश्यकता लोगो द्वारा वर्षो से महशूश की जा रही है। श्री सोनी ने अपने पत्र मे ये भी मांग की है कि जब तक लखनपुर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय की स्वीकृति शासन नहीं मिल जाती है तब तक उदयपुर से ही लखनपुर में अनुविभागीय अधिकारी का लिंक कोर्ट प्रारम्भ किया जाना उचित रहेगा । साथ ही उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा से लौटने के तत्काल बाद ही लखनपुर में एसडीएम कार्यालय खोलने के लिए जिला भाजपा सरगुजा की ओर से समुचित व सार्थक प्रयास किया जाएगा।