- संगम चौक पर लड्डुओं से तौला गया
अम्बिकापुर
भाजपा प्रदेश संगठन के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव का आज जिले व नगर आगमन पर तारा, उदयपुर, लखनपुर, मेण्ड्राकला से लेकर नगर के विभिन्न चौक चौराहे पर फुल माला व आतिषबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए, प्रदेष मंत्री भाजपा अनुराग सिंहदेव ने कहा कि आज आप लोगों ने जो स्वागत किया है, यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं बल्कि सरगुजा भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान है, भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यहां दीवार पर पोस्टर लगाने वाला कार्यकर्ता भी प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करता है, मैं आप सभी से प्राप्त स्नेह, प्रेम व आषीर्वाद से अभिभूत हॅू, साथ में उन्होने यह भी कहा कि आप कार्यकर्ताओं की ऊर्जा का आधा हिस्सा ही कांग्रेस मुक्त सरगुजा करने के लिए पर्याप्त है, आवष्यकता है तो बस केवल संगठित रहने की ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेष सोनी ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए त्याग, सेवा और समर्पण की भाव से कार्यकर्ता है उस पर सदैव संगठन की दृष्टि रहती है, जिसके प्रत्यक्ष उदाहरण अनुराग जी है, मैनें उन्हे विद्यार्थी परिषद से लेकर, भाजयुमो तथा आज प्रदेष भाजपा में विभिन्न दायित्वों का बड़ी कुषलता व प्रमाणिकता पूर्वक निर्वहन करते देखा है, उन्होने भाजयुमों के 16 वर्षों के कार्यकाल में भाजयुमो को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक एक विषिष्ट पहचान दिलाकर संगठन को सुदृढ़ता प्रदान करने में विशेष भूमिका निभाई । जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेष केशरी ने बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व व मार्गदर्षन में प्रदेश भाजपा संगठन व सरगुजा भाजपा सफलताओ के नया आयाम स्थापित करेगा । नगर मण्डल अध्यक्ष विद्यानंद मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन किया।
इससे पूर्व साड़बार बेरियर में जिला संवाद प्रमुख श्री संतोष दास के नेतृत्व में युवा मोर्चा के सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने मोटर सायकिल रेली निकालकर स्वागत किया, इसके पश्चात् बिलासपुर चौक, हनुमान मंदिर दर्रीपारा, जिला चिकित्सालय, अग्रसेन चौक, जयस्तम्भ चौक, सदर रोड, महामाया चौक, गुदरी रोड, संगम चौक, चित्रमंदिर के पास, देव होटल के पास, घड़ी चौक में स्वागत उपरान्त संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में भाजपा, भाजयुमो, महिला मोर्चा, व अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ सहित जिले भर से आये सभी मण्डलों के अध्यक्ष महामंत्री एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, आतिशबाजी व जिन्दाबाद के नारों के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजकुमार अग्रवाल व आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष प्रशांत शंकर त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ललन प्रताप सिंह, रामलखन सिंह पैंकरा, श्रीमती किरण मिश्रा, लेख राज अग्रवाल, हरपाल सिंह भामरा, श्रीमती फुलेश्वरी पैंकरा, अभिमन्यु गुप्ता, प्रभात खलखो, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, विनोद हर्ष, संतोष दास, तजिन्दर सिंह बग्गा, जन्मेजय मिश्रा, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, शैलेष कुमार सिंह, कैलाष मिश्रा, निष्चल सिंह, मनोज गुप्ता, विकास पाण्डेय, मधुसूदन शुक्ला, मंजुषा भगत, संदीप सोनी सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।